- रायपुर: छत्तीसगढ़ में रेप और हत्या की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे देखकर पुलिस भी चौंक गई है। यहां एक प्रेमी ने अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी है। आरोपी ने प्रेमिका से पहले सुसाइड नोट भी लिखवा लिया था, जिससे किसी को उसपर शक ना हो। हालांकि पुलिस जांच में हत्या का खुलासा हुआ और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल, जांजगीर में चांपा इलाके के एक तालाब में 3 मार्च को पुलिस को एक नाबालिग युवती की लाश मिली थी। पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला। पुलिस ने जब शव का पोस्टमॉर्टम करवाया तो हत्या की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए।
इस हत्यकांड को लेकर एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग का कातिल उसी का प्रेमी निकला। उसने आत्महत्या का वादा कर, नाबालिग से सुसाइड नोट लिखवाया। इसके बाद प्रेमिका को अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। बीते 2 मार्च को नाबालिग के परिजनों ने जैजैपुर थाने में जानकारी दी थी कि 28 फरवरी की रात को नाबालिक लड़की को कोई बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया।
इसके बाद पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों के बयान के आधार पर जवाहर चंद्र नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस के सवालों को घुमाने लगा लेकिन सख्ती करने पर वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लड़की के साथ प्यार में फंसा हुआ है। पूरे गांव को ये बात पता चल चुकी थी।
आरोपी ने बताया कि 28 फरवरी को उसने लड़की की हत्या करने की साजिश रची और उससे सुसाइड नोट लिखकर लाने के लिए कहा। इसके बाद नाबालिग लड़की सुसाइड नोट लेकर रात 1 बजे आरोपी के साथ घर से निकल गई। दोनों बाइक से तालाब के पास पहुंचे। यहां आरोपी ने उसके साथ रेप किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।



