इंदौर: इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में छात्र के साथ हुई मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाइक सवार दो आरोपियों ने पैदल चलने वाले छात्र से मोबाइल छीन लिया था।, जिसमें से एक आरोपी को भीड़ ने पकड़ लिया। वहींउसका साथी फरार हो गया था। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह खुद 11वी कक्षा का छात्र है। वह अपने जीजा की बाइक से लूट करता था।उसने करीब आधा दर्जन वारदात करने की बात कबूली है। उसने बताया कि वो औऱ उसका साथी जेब खर्च के लिए लूट की घटना को अंजाम देते थे।
चंदन नगर थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित छात्र स्वास्तिक रावत ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिग्विजय अंगदाले निवासी पढ़रीनाथ और उसके साथी रोहित ने नवलखा के पास झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया। यह घटना तब हुई जब स्वस्तिक अपने भाई स्वप्निल के साथ घर जा रहा था। इस दौरान स्वास्तिक मोबाइल पर बात कर रहा था।
घटना के वक़्त स्वास्तिक ने मदद के लिए शोर मचाया तो वहां से गुजर रहे लोगों ने दिग्विजय को बाइक सहित पकड़ लिया, जबकि रोहित कूदकर भाग गया था।पकड़ा गया। आरोपी कुशन कवर की दुकान पर काम भी करता है। वहीं उसका साथी अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।



