हत्या के लिए Youtube से सीखा बम बनाना, फिर दोस्त को थमाया

0
51

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवक ने अपने दोस्त से बदला लेने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची। इसके लिए उसने Youtube की मदद ली और बम बनाना सीखा। बम तैयार कर उसने एक बैग में रखा और अपने दोस्त को थमा दिया। दोस्त के हाथ में बम फटने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। पिछले एक हफ्ते से उसका इलाज चल रहा है। पुलिस की जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि, उसी के दोस्त ने उसकी हत्या की साजिश रची थी।

पुलिस ने बताया कि, करीब एक हफ्ते पहले नोएडा की सब्जी मंडी में एक ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में कपिल नाम का युवक बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हफ्तेभर से पीड़ित का इलाज चल रहा है। वहीं, इस दौरान चल रही पुलिस की जांच में इस धमाके को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़िता के दोस्त राम सुबक की मामले का आरोपी है।

पुलिस जांच में सामने आया कि कपिल और राम सुबेक दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे। कुछ दिन पहले कंपनी ने राम सुबेक को नौकरी से निकाल दिया था और कपिल को दोहरी जिम्मेदारी दे दी गई थी। नौकरी से निकले जाने पर राम सुबक ने कपिल से बदला लेने की ठानी और उसे जान से मारने की प्लानिंग की। इसके लिए उसने बकायदा यूट्यूब से बम को बैग में प्लांट करने का तरीका सीखा, बम बनाया और वह बैग अपने दोस्त को थमा दिया।

जांच में पता चला कि हरदोई निवासी कपिल सेक्टर 63 इलाके में किराए के मकान पर रहता है। 5 मार्च को वह ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था। इस दौरान जब वह बहलोलपुर के पास पहुंचा और सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने लगा। इस दौरान ही हरदोई के रहने वाले उसके दोस्त राम सुबेक ने उसे एक बैग पकड़ा दिया। कपिल पीठ पर बैग रखकर सब्जी खरीद रहा था, तभी अचानक उसमें विस्फोट हो गया।धमाके के कारण कपिल बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने राम सुबह को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here