अंबाह: मध्यप्रेश के मुरैना में एक क्लर्क पर महिला ने गंभीर आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि, उसका काम करने के बदले क्लर्क ने उससे संबंध बनाने की बात कही है। महिला ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली 15 महिलाओं का स्वसहायता समूह बनाने के बदले बाबू ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत की है। हालांकि पुलिस का कहना है कि बातें डबल मीनिंग शब्दों में हुई है। ऐसा फिल्मों में भी होता है। ये अपराध नहीं है।
पीड़िता हिंगावली गांव की रहने वाली है। उसने आरोप लगाया कि अंबाह जनपद विभाग में तैनात बाबू ने मुझे स्वसहायता समूह बनाने का लालच दिया। बाबू ने कहा कि आप 15 महिलाओं का समूह शुरू करिए, खाद्यान्न विभाग का काम दिलवा दूंगा। इसी लालच में मुझे दफ्तर बुलाया। वहां अभद्र भाषा में बात की।
महिला ने बताया कि इसके बाद वह घर आ गई। बाबू ने फोन किया और कहा कि यदि आपके पास पैसा नहीं है, तो शारीरिक संबंध बना लो, काम करवा दूंगा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। अंबाह TI रविंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें महिला और बाबू के बीच की रिकॉर्डिंग मिली है। इसमें शारीरिक संबंध बनाने जैसी कोई बात नहीं कही गई है। डबल मीनिंग शब्दों में बात हुई है, जैसा कि फिल्मों में यूज होते हैं। इसे थोड़े ही अपराध की श्रेणी में लगा देंगे।



