भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल में अवैध संबंधों के शक में हत्या हो जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें दोस्त ने ही अपने दोस्त को दगा देकर मौत के घाट उतार दिया। घटना दरअसल शबरी नगर के पीछे छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि मृतक पिंटु राजपूत पर उसके दोस्तों को शक था कि उसका अवैध संबंध चल रहा है, जिसके चलते पहले उन्होंने शराब पार्टी की फिर पिंटु का गला चाकू से रेत कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने ऋतिक और प्रिंस नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अभी संदेहियों से पूछताछ कर रही है।



