इंदौर: इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र निवेश के नाम पर राशि को दुगना करने का लालच देकर करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले इनामी तीन आरोपीयो की संपत्ति को कुर्क करने के न्यायालय द्वारा तुकोगंज पुलिस को आदेश दिया गया।जिस पर तुकोगंज पुलिस ने तीनो आरोपीयो की संपत्ति पर कुर्की जब्त करने का नोटिस संपत्ति पर लगाया गया है। न्यायालय द्धारा 20 अप्रैल तक आरोपीयो को न्यायालय में उपस्तिथ होना है,उपस्थित नही होने पर संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।
दरसअल फरियादी तेजकुमार पिता अमृतलाल छाजड निवासी 201 किंग्स क्राउन शालीमार टाउनशिप इंदौर ने आरोपी प्रमोद सेठी, रोहन सेठी व राघव सेठी निवासीगण गुलमोहर एक्सटेंशन इन्दौर के विरुद्ध निवेश के नाम पर करोडों रुपये प्राप्त कर उनको निवेश राशि का दुगुना कर वापस करने का लालच देकर करोड़ो रुपये की धौखाधडी की थी। वहीं, फरयादी द्वारा जब भी आरोपीयो से पैसे मांगने जाता तो आरोपीयो द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी, जिसके बाद फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रमोद सेठी, राघव सेठी और रोहन सेठी पर मामला दर्ज किया था। धोखाधड़ी करने वाले तीनो आरोपी जब से ही फरार चल रहे थे।
पुलिस ने प्रमोद, राघव और रोहन पर पांच-पांच हजार रुपये की इनाम की घोषणा भी कर रखी थी, जिसे 16 मार्च को आरोपीयो के निवास स्थान 1 गुलमोहर कॉलोनी एक्सटेंशन तथा ऑफिस मेगा पुलिस स्केव्यर, टीआई माँल के सामने एमजी रोड इंदौर पर चस्पा किया गया। जिसमें प्रमोद , राघव और रोहन को 20 अप्रैल तक उपस्थित होने के लिये कहा गया है। अगर बताई तारीख पर आरोपी न्यायालय में पेश नही होते है तो सभी सम्पति की कुर्की न्यायालय के आदेश पर पुलिस द्वारा की जाएगी।



