महिला पटवारी ने की आत्महत्या, झगड़े के चलते पति से रह रही थी अलग

0
722

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक महिला पटवारी द्वारा आत्महत्या कर लेंने का मामला सामने आया है। जबलपुर के भेड़ाघाट में महिला पटवारी ने फ्लैट में फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू करदी है।

घटना भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के चौकी ताल का है। यहां पति से झगड़े के चलते महिला पटवारी सीतिका पटेल की बन्द फ्लेट में फांसी पर लटकी लाश मिलने से हड़कंप मच गया।पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि सितिका गोटेगांव की रहने वाली थी और वर्तमान में चरगवां हल्के में पटवारी के पद पर पदस्थ थी। बताया जा रहा है कि सितिका का पति भी किसी शासकीय सेवा में ही पदस्थ है।

कुछ समय पहले दोनो की शादी हुई थी लेकिन शादी के बाद से सब कुछ ठीक नहीं चलने पर विवाद के चलते वह अपने पति से अलग भेड़ाघाट क्षेत्र में किराए से रह रही थी। घटना के बाद सितिका के पति पर परिजनों ने प्रताड़ित करने एवं अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को फिलहाल कोई सुसाइड नोट नही मिला है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here