इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने 100 से भी ज्यादा वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।यह सभी आरोपी नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले बदमाशों को चोरी के वाहन बेचते थे।
दरअसल विजय नगर थाना पुलिस ने बढ़ती वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पूरे क्षेत्र में करीब 500 सीसीटीवी फुटेज लगा रखे हैं। इसी आधार पर एक आरोपी वाहन चोरी करते हुए कैमरे में कैद हो गया ।जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।इनकी पूरी गैंग ने मिलकर शहर में 100 से भी अधिक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने गिरोह के तीनों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जहां मुख्य सरगना गोलू, बबलू सिंह ,नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर आरोपियों से दो दर्जन वाहन चोरी के बरामद किए हैं ।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वाहन चोरी कर आसपास ग्रामीण इलाकों में शराब व गांजे की तस्करी करने वाले लोगों को बेच दिया करते थे।फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपियों पर पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड है।



