इंदौर: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में चश्मा नही देने की बात पर हुए विवाद के बाद युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियो को हिरासत में ले लिया है। आरोपी और मृतक परिचित थे। आरोपी चश्मा मांग रहे थे जिसको लेकर विवाद हुआ था।
दरअसल, मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। यहां तीन दिन पहले भूरा पिता बने सिंह के पास मलखान, मुकेश, सुरेश आए ओर उसका चश्मा पहनने के लिए मांगा। जब भूरा ने चश्मा देने से मना किया तो मुकेश, मलखान एवं सुरेश ने डंडे से भूरा के साथ मारपीट की, जिससे भूरा के सिर में गंभीर चोट आई थी। उसे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।
मामले में लसूड़िया पुलिस ने आरोपी मलखान पिता रमेश चौहान, मुकेश पिता देवी सिंह ओर सुरेश पिता देवी सिंह नायक को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियो को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



