इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में दम्पत्ती के फाँसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया है।मृतको के नाम संतोषी बाई औऱ रंजीत पिचोरवाल बताए जा रहे है।दोनो की 16 साल पहले शादी हुई थी।दोनो के एक बेटा और एक बेटी है ।जिनकी उम्र क्रमशः 14 और 10 साल है।बताया जा रहा है कि मृतक सुबह ही पत्नी के साथ ससुराल से घर आया था।आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है।पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।



