बोरिंग को लेकर हुए विवाद में भाजपा नेता के बेटे की हत्या, ग्रामीणों ने हाईवे पर किया चक्काजाम, ट्रक में लगाई आग

0
452

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में बुधवार रात हुई भाजपा नेता के बेटे की हत्या के बाद जमकर बवाल हुआ। हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया और ट्रक में आग लगा दी। नेशनल हाईवे जाम करने के कारण इंदौर और पीथमपुर की ओर करीब 7 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारुई पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

घटना महू के किशनगंज के पिगडंबर की है। बताया जा रहा है कि एक प्लाट पर बोरिंग लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। यहां रहने वाले कुलदीप पवार से सुजीत से धूल कम उड़ाने को कहा, जिसपर दोनों के बीच विवाद हो गया। सुजीत भाजपा नेता उदल सिंह चौहान का बेटा है। सुजीत ने महू से कुछ लोग भी बुलवा लिए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और चाकू चलने लगे।

इसी विवाद में सुजीत को चाकू लग गया और उसकी मौत हो गई। सुजीत की मौत के बाद ग्रामीण भड़क गए और एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया। इससे दो घंटे तक करीब 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। ग्रामीणों ने इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और ट्रक में आग लगा दी। इसका वीडियो बना रहे लोगों के मोबाइल छीनकर फेंक दिए।

इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इसके बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया। बताया जा रहा है कि घटना में पुलिसकर्मी व मीडियाकर्मी भी घायल हुए हैं। र रात तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए रहे।

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here