ग्वालियर पुलिस ने आखिरकार मार्डन ब्रेड के मालिक धर्मवीर सिंह भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया है। भदौरिया पर सात दिन में ् रेप के दो केस दर्ज हुए। पहला महिला थाने में। दूसरा गोला का मंदिर थाने में। गोला का मंदिर थाने में दर्ज केस में पॉस्को एक्ट लगा है। यह रजनीगंधा अपार्टमेंट में अपने फ्लैट पर मदद करने के नाम पर युवतियों को अपनी हवस का शिकार बनाता था। भदौरिया उन्हे बरन नशा भी करवाता था।




