इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र से मासूम के साथ मारपीट की घटना सामने आई है।जहाँ एक स्कूल टीचर ने नर्सरी में पढ़ने वाली 4 साल की बच्ची की बुरी तरह पीटा।बच्ची की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपना होमवर्क नहीं किया था।बेरहम टीचर ने बच्ची को ऐसा मारा की बच्ची के गाल और चेहरे पर हाथ के निशान पड़ गए इतना ही नही बच्ची के चेहरे पर नाखून के निशान है।बच्ची के पिता ने टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
दरअसल घटना इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खिजराबाद के एमजीएन स्कूल की है।यहाँ पढ़ना वाली 4 वर्षीय मासूम अलमीरा खान जब अपने भाई के साथ स्कूल से घर पहुँची तो उसके चेहरे पर निशान देख कर माँ हैरान रह गयी।बच्ची से पूछने पर बताया कि मेहरुनिस्सा खान नाम की स्कूल टीचर ने मासूम को बेरहमी से पीटा है।बच्ची को लेकर जब माँ स्कूल पहुँची तो उससे सही ढंग से बात नही की गई।जिसके बाद बच्ची की माँ ने बच्ची के पिता तस्लील को घटना की जानकारी दी।बच्ची के पिता ने मासूम का मेडिकल कराने के बाद खजराना थाने में केस दर्ज कराया है।पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है अब मामले की जांच की जा रही है।



