गोबर टैंक में डूबने से 4 साल के मासूम की मौत, 6 महीने से यहीं का कर रहे है पिता

0
81

सतना: मध्यप्रदेश के सतना में गोबर टैंक में डूबने से 4 साल के मासूम की मौत हो गई है। हादसा डेयरी प्लांट में हुआ है। मासूम की मौत के बाद प्रबंधन के प्रति लोगों में गुस्सा है। हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद प्रबंधन ने पीड़ित परिवार को मुआवजे का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें – बेकाबू होकर पलटी खाती गई कार, तीन भाइयों की मौत

जानकारी के मुताबिक सतना सीमेंट कंपनी के बिरला डेयरी प्लांट कैंपस के गोबर प्लांट में देवास गर्ग गिर गया। यहां डूबने से उसकी मौत हो गई। देवांश के पिता संदीप पिछले 6 महीने से इसी प्लांट में काम कर रहे हैं। परिवार भी इसी कैंपस में बने आवाज में रहता है। यहां गोबर के बड़े-बड़े टैंक बने हैं या देखने में शतक जैसे दिखते हैं लेकिन अंदर दलदल बन गया है।

ये भी पढ़ें – बच्चों के साथ कुकर्म करता रहा पिता, तबीयत बिगड़ने पर सामने आई सच्चाई

देवांश के पिता संदीप ने बताया कि बुधवार को वह जैविक खड़ सेक्शन में ड्यूटी पर तैनात थे। बच्चे की मां को जब कई देर तक देवांश नहीं दिखा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान गोबर टैंक के पास देवांश की मां वंदना की चप्पल दिखाई पड़ी। शक होने पर गोबर के टैंक में सरिया घुमा कर देखा तो देवांश बाहर निकला। उस समय तक उसकी सांसे चल रही थी लेकिन अस्पताल ले जाने तक उसने दम तोड़ दिया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here