इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के नरीमन सिटी से एक दुखद घटना सामने आई है।यहाँ एक निर्माणाधीन इमारत की 8 फिट गहरी हौज में गिरने से 5 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गयी है।दरअसल दो घंटे बाद जब माता-पिता को घर पर नहीं दिखी तो उसे ढूंढना शुरू किया। कुछ देर बाद वह हौज में मिली, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बच्ची के पिता विष्णु कर्मा ने बताया कि वो और उसकी पत्नी मंजू निर्माणाधीन मकान में चौकीदारी करते हैं। वे पास ही झोपड़ी में रहते हैं। शनिवार शाम उनकी छोटी बेटी 5 वर्षीय सुकमा घर के बाहर बहन के साथ खेल रही थी।वह खेलते हुए मकान के अंदर पहुंची थी।काफी देर तक वह नही दिखी तो उसकी तलाश शुरू की।2 घण्टे बाद हौज में मिली।उसे अस्पताल ले जा रहे उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया।



