बम फटते ही सीने में घुसा ग्लास का टुकड़ा, नाबालिग की मौत

0
21

कोरबा: दिवाली की खुशियां एक झटके में मातम में बदल गई। छत्तीसगढ़ के कोरबा में दिवाली की रात हुए दर्दनाक हादसे में एक नाबालिग की मौत हो गई। बम फटते ही स्टील के ग्लास का एक टुकड़ा उसके सीने में जा घुसा, जिससे उसकी मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ दिवाली मना रहा था। इसी दौरान ये हादसा हुआ। मामला चरचा थाना क्षेत्र का है।

ये भी पढ़ें- पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद, पीट-पीटकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे की हत्या

जानकारी के मुताबिक, जगत सिंह की मां की मौत हो चुकी है। उसके पिता कुछ कमाते नहीं है और इधर-उधर घूमते हैं। ऐसे में वह अपनी दो बहनों के साथ रिश्तेदार के घर रहता था। दिवाली पर वह अपने दोस्तों के साथ पटाखें जला रहा था। उस दौरान जगत भी टॉप टाइगर फोड़ने गया। उसने अपने दोस्तों से कहा कि वह अलग तरीके से बम फोड़ेगा।

ये भी पढ़ें- प्रेम-प्रसंग के चलते परिवार ने की युवती की हत्या, 80 किलोमीटर दूर फेंका शव

जगत ने एक स्टील के ग्लास में बम को रख दिया। उसके आसपास ईंट जमा दी। फिर बम जलाने के बाद ग्लास के ऊपर भी ईंट रख दी। ये सब जमाकर जगत वहां से भाग ही रहा था कि बम फट गया और स्टील के गिलास का टुकड़ा उसके सीने में जा घुसा। वहीं, ग्लास और ईंट के टुकड़े आसपास बिखर गए।

ये भी पढ़ें-  लोहे के पाइप से हमला कर तोड़े हाथ-पैर, जान से मारने के लिए किया फायर

जगत को लहुलुहान हालत में उसके दोस्त तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन ज्यादा खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। जगत के दोस्तों ने पुलिस को भी पूरा घटनाक्रम बताया।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here