इंदौर: इंदौर में गुरुवार रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है। शुक्रवार सुबह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलासिया टीआई संजय बैस को हटाने के बाद जोन 3 के डीसीपी धर्मेंद्र भदोरिया को भी हटा दिया गया है। उन्हें सेनानी आरएपीटीसी इंदौर बनाया गया है। गौरतलब है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने के बाद पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया था, जिन्हें शुक्रवार सुबह छोड़ दिया गया है।



