इंदौर: इंदौर के महू में बुधवार रात किशनगंज थाना क्षेत्र के पिगडंबर में हुई भाजपा नेता की हत्या के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की है। गुरूवार सुबह प्रशासन ने चिन्हित आरोपियों के अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन का अमला आरोपियों के घर पहुंचा और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहा है।
गुरुवार सुबह 6:30 बजे शहर के गुजरखेड़ा में स्थित देवपुरी कॉलोनी में 8 जेसीबी और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ने हत्या करने वाला आरोपी के मकान पर कार्रवाई की है। यहां आरोपित लोकेश वर्मा के देवपुरी कॉलोनी गुर्जर खेड़ा स्थित के दोनों मकानों को तोड़ा गया। हमला करने वाले परिवार के लोग रात में ही घर छोड़कर चले गए थे।
पिगडम्बर घटना के मामले में प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने लोकेश वर्मा, मलकेस वर्मा, मन्नू कन्हैया लाल, रोहित बनबारी, भूरा सुंदर, दरसन प्रकाश और राकेश डॉन को चिन्हित किया है। प्रशासन ने लोकेश और आकाश डॉन के अवैध मकानों पर कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि बुधवार रात बोरिंग को लेकर हुए विवाद में भाजपा नेता के बेटे सुजीत की हत्या कर दी गई थी। प्लाट पर बोरिंग को लेकर कुलदीप पवार और सुजीत के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि महू से भी कुछ लोग आ गए। इस दौरान लाठी-डंडे चले और चाकूबाजी हुई, जिसमें सुजीत की मौत हो गई और कुलदीप गंभीर रूप से घायल ही गया।
सुजीत की हत्या से गुसाए ग्रामीणों ने देर रात नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इस दौरान अँधेरे का दायदा उठाकर लोगों ने एक बाइक और ट्रक में आग लगा दी। इस घटना का वीडियो बना रहे लोगों के भी मोबाइल छिनकर फेंक दिए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।



