ग्वालियर: जुए के खेल में दोस्त ने अपने ही दोस्त की जान ले ली। जुए का खेल 10 रुपए से शुरू हुआ था, जिसमें एक दोस्त 250 रुपए जीत गया। इसी बात पर दोस्तों के बीच झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरा दोस्त के सिर पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अगले महीने मृतक की शादी होने वाली थी। पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर की है।
ये भी पढ़ें – अवैध संबंध के शक में की प्रेमिका की हत्या, एंबुलेंस में रखकर ससुराल पहुंचाया शव
मृतक बंटी के भाई मनोज जाटव ने बताया कि पवन और बंटी अच्छे दोस्त थे। दोनों दिन में कई घंटे साथ गुजारते थे। रविवार को भी दोनों घर के ही पास जुआ खेलने बैठे। खेल 10-10 रुपए से शुरू हुआ था। पहले बंटी 500 रुपए हार गया। फिर वह अपनी बहन से 700 रुपए लेकर आया और खेल शुरू किया। यहां से बाजी पलट गई और बंटी जीतता चला गया। पहले उसने 500 रुपए वापस उगाए। फिर 250 रुपए और जीत गया।
जब बंटी जाने लगा तो पवन ने उससे जीते हुए ढाई सौ रुपए वापस मांगे।इस पर बंटी ने रुपए देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद भी हुआ लेकिन लोगों ने दोनों को अलग कर दिया। इसके बाद पवन बंटी के भाई से जाकर झगड़ा कर उसके साथ मारपीट करने लगा। बंटी बीच-बचाव करना या तो पवन ने उसके सिर पर दो तीन-बार ईट फेंककर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें – कट्टा लेकर लोगों को धमका रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई, वीडियो वायरल
परिजनों ने बताया कि बंटी की आदतों के चलते उसकी शादी नहीं हो रही थी। बड़ी मुश्किल से एक लड़की से उसका रिश्ता तय हुआ था और अगले महीने शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी लेकिन इसी बीच यह घटना हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।




