स्टेज पर चढ़ रहे युवक की कॉलर पकड़ ASI ने घसीटा, सिर फटा

0
78

भरतपुर: मेले में एक व्यक्ति को ASI ने इतनी बुरी तरह पीटा कि उसका सिर फट गया। युवक को स्टेज से उतारकर पुलिसकर्मी उसे सड़क पर घसीटता रहा। व्यक्ति जब स्टेज पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी ASI ने उसका कॉलर पकड़ लिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। इधर, पुलिस का दावा है कि व्यक्ति शराब के नशे में था। घटना बुधवार रात भरतपुर के कामां की है।

ये भी पढ़ें- फंदे से लटकी मिली किरण व्यापारी की पत्नी और बेटियां, ढाई साल की बच्ची गंभीर

कामां नगर पालिका हर साल भोजन थाली मेला का आयोजन करता है। इस दौरान अनिल कौशिक जैसे ही स्टेज पर जाने की कोशिश करने लगा, वहां मौजूद ASI ने उसे घसीटते हुए नीचे उतार लिया। इतना ही नहीं स्टेज से उतारने के बाद भी वह कॉलर पकड़कर उसे घसीटता रहा। इस दौरान उसके सिर में चोट आई और खून बहने लगा।

ये भी पढ़ें-  फंदे से लटकी मिली किरण व्यापारी की पत्नी और बेटियां, ढाई साल की बच्ची गंभीर

घटना का वीडियो सामने आने के बाद ASI ने कहा कि युवक श्ग्राब के नशे में स्टेज पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। उसे पहले स्टेज पर चढ़ने से रोका गया लेकिन वह नहीं माना। ASP ने बताया कि अभी तक वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें-  Audio Bulletin: 10 साल के बच्चे को ज़िंदा नदी में बहाया – चायवाले ने की हिस्ट्रीशीटर की हत्या

वहीं, इस सिलसिले में ASI जगराम का कहना है कि उनकी ड्यूटी स्टेज के पास थी। जहां एक व्यक्ति बार-बार स्टेज पर चढ़ने की कोशिश कर रहा। उसके हाथ में शराब की बोतल थी और नशे में भी था। वह स्टेज के नीचे लगे पर्दे को हटा कर स्टेज पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद उसे स्टेज से नीचे उतारा गया। वहां ढलान होने की वजह से फिसल गया और उसके सिर में चोट आ गई।

 

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here