नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां रेड लाइट एरिया ‘गंगा जमुना’ में एक 30 वर्षीय सेक्स वर्कर पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। यह घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे की है, जिसकी जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान रवि टंडन के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का रहने वाला है। वह सोमवार को गंगा जमुना इलाके में पीड़िता के घर पहुंचा था, जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि रवि टंडन ने पहले पीड़िता के साथ गाली-गलौज और लात-घूंसों से मारपीट की। इसके बाद उसने अपने पास मौजूद धारदार चाकू से महिला की गर्दन पर हमला कर दिया और उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पीड़िता को तत्काल इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पीड़िता की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
लकड़गंज पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि रवि टंडन के खिलाफ हत्या के प्रयास और हमला करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और टीमों को उसकी गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया है।




