मेले में बड़ा हादसा, ड्रैगन ट्रेन की बोगी ने छीनी जिंदगी

0
8

भोजपुर: बिहार के भोजपुर के जगदीशपुर नगर में लगे डिजनीलैंड मेले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। खराब हालत में चल रही ड्रैगन ट्रेन की एक बोगी टूटकर नीचे गिर गई, जिससे 12 साल की नैना कुमारी की मौके पर मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।

राखी बांधने के बाद मेला घूमने गई थी नैना

मृतका नैना कुमारी (12) खपटहां कक्षा 6 की छात्रा थी। बहन प्रिया कुमारी के मुताबिक, रक्षाबंधन के दिन नैना ने हाथों में मेहंदी और नए कपड़े पहनकर पहले भाई को राखी बांधी, फिर चचेरे भाइयों को राखी बांधने के बाद मेला घूमने गई थी। ड्रैगन ट्रेन को बाहर से देख रही थी और कह रही थी, ‘काफी तेज चला रहा है,’  तभी एक बोगी टूटकर नीचे गिर गई और तीन-चार लोग उसकी चपेट में आ गए।

अस्पताल में हंगामा

नैना के पिता मंटू नट ने इलाज में लापरवाही और समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बेटी हादसे के बाद आधा घंटा जिंदा थी, लेकिन डॉक्टर बिना इलाज किए भाग गया। परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद अस्पताल कर्मी मौके से फरार हो गए। हादसे में ट्विंकल कुमारी (5) और  रीमा कुमारी (28) घायल हो गईं हैं। दोनों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मेला बिना सुरक्षा मानकों के चल रहा था और ड्रैगन ट्रेन की स्थिति काफी खराब थी। पांचवें नंबर की बोगी जॉइंट से टूटकर करीब 20 मीटर दूर जा गिरी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here