इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में नेपाल की रहने वाली एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस के द्वारा अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया गया है।वहीं हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया है।

दरअसल इंदौर राउ थाना क्षेत्र के गुरुकुल नगर में रहने वाली महिला कृष्णा की हत्या एक युवक द्वारा कर दी गई थी ।जैसे ही यह पूरा घटनाक्रम सामने आया पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश में क्षेत्र में लगे तकरीबन 150 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया और उसी के आधार पर जांच शुरू की।सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को आरोपी की शक्ल और पूरा मूवमेंट नजर आया ।उसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कार्रवाई की।
इसी दौरान पुलिस को सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश में उसके घर पर दबिश दी।इसी दौरान पुलिस को यह जानकारी लगी कि आरोपी घटना को अंजाम देकर सागर भाग चुका है तथा पुलिस ने अपनी एक टीम गठित की और आरोपी को पकड़ने के लिए सागर भेजा गया था ।पुलिस ने सागर से आरोपी वीरेंद्र को अपनी गिरफ्त में लिया और जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह किसी काम से गुरुकुल नगर गया था और मामूली सी बात को लेकर महिला से विवाद हुआ था और उसी विवाद के चलते उसने इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया और फरार हो गया। फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।आरोपी जिस मकान मालिक के मकान में रहता था उस मकान मालिक ने पुलिस को किस तरह की कोई सूचना नहीं दी थी ।पुलिस ने इस पूरे मामले में मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की है।पुलिस ने आरोपी की सूचना देने वाले को ₹10000 इनाम की भी पुलिस ने घोषणा की थी।



