पटना: पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद ने दो साल की बच्ची को बेसहारा कर दिया। मामूली कहासुनी के बाद पति ने पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। अब उनकी दो साल की बच्ची बेसहारा हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- मैट्रिमोनियल साइट्स पर ज्यादा उम्र के लोगों को करते थे टारगेट, मीठी आवाज से फंसाती थी लड़कियां
घटना बिहार के पटना की है। पुलिस के अनुसार मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर मठ गांव का है। बीती रात मिथिलेश कुमार और उसकी पत्नी रेखा देवी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते कहासुनी हिंसक हो गई। इसके बाद कमलेश कुमार ने रेखा देवी के साथ मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें- हनी ट्रैप का शिकार हुए निर्दलीय प्रत्याशी, ब्लैकमेल कर रही युवती
बाद में ट्रेन से कटकर खुद भी अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि दोनों की दो साल की बेटी भी है, जो माता-पिता के जाने के बाद बेसहारा हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



