डॉ. आनंद राय के ट्वीट पर बोली भाजपा नेत्री, पोस्ट डिलीट करें वरना घर आकर जूते मारूंगी

0
720
Navi Mumbai: Royal Challengers Bangalore player Kanika Abuja plays a shot during the Women's Premier League (WPL) T20 cricket match between Royal Challengers Bangalore and UP Warriorz, in Navi Mumbai, Wednesday, March 15, 2023. (PTI Photo/Shashank Parade) (PTI03_15_2023_000309B)

इंदौर: इंदौर के डॉक्टर आनंद रॉय भाजपा नेत्री पर ट्वीट करके बुरी तरह फस गए हैं। उन्होंने भाजपा नेत्री का 2 साल पुराना फोटो ट्वीट कर उनके जयस में आने की बात कही है। इसके बाद भाजपा नेत्री डॉ.के घर पहुंच गई और बहुत देर तक घंटी बजाती रही। दरवाजा नहीं खुलने पर कहने लगी कि डॉ.साहब को समझा देना कि या तो नौकरी कर लें या राजनीति। डॉ आनंद राय व्यापम के विसिलब्लोअर भी कहे जाते हैं और लंबे समय से आदिवासी संस्था जयस के लिए भी काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें – खनिज अधिकारी पर लोकायुक्त की कार्रवाई, कई ठिकानों पर मारे छापे

गुरुवार को डॉ.आनंद राय ने भाजपा नेत्री रंजना बघेल को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने भाजपा नेत्री की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था कि वह (रंजना) अगले चुनाव में आदिवासी संगठन जयस के साथ दिखाई देंगी। यह पोस्ट देख भाजपा नेत्री भड़क गई और सीधे डॉ आनंद राय के घर पहुंच गई। बहुत देर तक घर के बाहर खड़ी रही और बेल बजाती रहो लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर भाजपा नेत्री ने कहा, डॉक्टर राय घर पर हो तो उन्हें समझा देना।

ये भी पढ़ें – मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर डॉक्टर ने की आत्महत्या, बचाने की कोशिश करते रह गए कर्मचारी

इसके बाद रंजना बघेल ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यह 2 साल पुराना फोटो है और उसे गलत तरीके से डॉ. राय ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा- मैं 20 साल पुरानी भाजपा कार्यकर्ता हूं और हमेशा भाजपा को मजबूत करने का काम किया है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में रंजना ने डॉक्टर राय से कहा- अपना पोस्ट डिलीट करें वरना मैं आपको घर पर आकर जूते मारूंगी और आपके नाम की FIR दर्ज कर आऊंगी। फिर आगे जो होगा देखा जाएगा। अपने ट्वीट पर डॉक्टर ने माफी मांगते हुए कहा- रंजना बघेल जी आदिवासी वर्ग की कद्दावर नेता हैं। मेरे किसी कृत्य से उन्हें ठेस पहुंची है तो माफी मांगता हूं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here