ईंधन भरते हुए पेट्रोलियम डिपो में ब्लास्ट, 7 झुलसे

0
45

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दिवाली से पहले बड़ा हादसा हुआ है। भारत पेट्रोलियम डिपो में शुक्रवार रात ब्लास्ट हो गया। हादसा उस समय हुआ, जब फिलिंग पॉइंट पर टैंकर में ईंधन भरा जा रहा था। डिपो में हुए इस ब्लास्ट में 7 लोग घायल हो गए है। इनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की वजह अर्थिंग लूज होना बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- पहाड़ी से उतरते समय ट्रेलर में जा घुसी यात्री बस, 15 की मौत

जानकारी के मुताबिक़, बकानिया स्थित पेट्रोलियम डिपो में फिलिंग पॉइंट नंबर 1 पर 12 हजार लीटर के टैंकर में ईंधन भरा जा रहा था। इस दौरान टैंकर के एक पार्ट में अचानक तेज धमाका हुआ। धमाका होते ही आग की तेज लपटें उठने लगी। धमाका इतना तेज था कि एयर फैन भी उड़ गया। मौके पर खड़े टैंकर के ड्राइवर और कंडक्टर झुलस गए। एक कर्मचारी भी घायल हो गया। हालांकि, आग पर 15 मिनट में काबू पा लिया गया।

ये भी पढ़ें- बेडरूम से दोस्तों को वीडियो कॉल कर पत्नी से करवाता था बात, जेठ करता था जबरदस्ती

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में हुई घटना पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया है। उन्हें लिखा, ‘भोपाल के बकानिया स्थित पेट्रोलियम डिपो में डीजल टैंक के फटने से कर्मचारियों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से सभी घायलों को शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।’

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here