धार: मध्यप्रदेश के धार जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि बाइक सवारों को बचाने में बोलेरो कार बेकाबू हो गई। तेज रफ्तार कार में अचानक ब्रेक लगाने से वह कुछ ही सेकंड में 7 बार पलटी खा गई।
इस पूरी घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है। ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. लोगों ने बताया कि ये घटना रविवार सुबह करीब 9 बजे की है। कुछ लोग काम के सिलसिले में जिले के सुसारी गांव से मनावर जा रहे थे। सभी बोलेरो में सवार थे. गाड़ी अंबाड़ा के पेट्रोल पंप के पास पहुंची ही थी कि एक बाइक अचानक सामने आ गई। उसे बचाने के लिए ड्राइवर ने तेजी से ब्रेक लगाए. जैसे ही उसने ब्रेक लगाए, तेज रफ्तार गाड़ी पलटी खा गई।
दूसरी ओर, सामने से ही दो बाइक सवार भी आ रहे थे। वे इस बेकाबू पलटती हुई गाड़ी की चपेट में आ गए। हादसे के बाद दो बाइक सवारों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जबकि बोलेरो में बैठे दो लोगों की दबने से मौत हो गई। हादसे की खबर मिलने ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए तो घायलों को अस्पताल पहुंचाया।



