इंदौर इंदौर के आजाद नगर में हुई 7 साल की मासूम की हत्या के बाद इलाके में तनाव है। हत्या के बाद निगम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के अवैध मकान पर बुलडोजर चला दिया। जब निगम की टीम मकान तोड़ने के लिए पहुंची तो आरोपी के परिजनों ने हंगामा कर दिया। उन्हें काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। आरोपी के परिजनों ने झोनल अधिकारी की गाड़ी फोड़ दी साथी थाने के बाहर पथराव भी किया।
ये भी पढ़ें –चोरी के आरोप में दो युवकों की जमकर पिटाई, मूंछ भी काटी
दरअसल आजाद नगर में घर के बाहर खेल रही 7 साल की मासूम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, बच्चे घर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला युवक उसे उठाकर कमरे में ले गया। डर कर बच्चे रोने लगी तो आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। लोगों के दरवाजा खटखटाने पर आरोपी ने दरवाजा नहीं खोला। कुछ देर बाद जब आरोपी ने दरवाजा खोला तो उसके हाथ खून से सने हुए थे। उसके हाथ में चाकू भी था।
ये भी पढ़ें – सात साल की मासूम की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी लोगों को धमकाता हुआ वहां से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। वह पहले भी इलाके की कई लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर चुका है। आरोपी मानसिक रूप से विकसित बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।



