जबलपुर में सीबीआई ने छापामार कार्यवाही करते हुए सीहोरा पोस्ट ऑफिस के अनुविभागीय निरीक्षक को 10 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।दरअसल अनुविभागीय निरीक्षक रिंकू ने सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर पद पर पदस्थ रोहित का ट्रांसफर कराने के लिए 20 हज़ार रुपये की डिमांड की थी।इस बात की शिकायत रोहित ने सीबीआई में कर दी।जिसके बाद सीबीआई ने कार्यवाही करते हुए 10 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों आरोपी निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।



