रायपुर: आम जनता अपनी शिकायत पुलिस से करती है। कई बार होता है कि, पुलिस के खिलाफ भी शिकायत के मामले सामने आते है लेकिन जब एक पुलिसवाला ही अपने सीनियर अधिकारी के खिलाफ रो-रोकर शिकायत करे, तो मामला गंभीर हो जाता है। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है।
सरगुजा जिले के लखनपुर थाने मे घुसकर गाड़ी मे आग लगाने वाले आरोपियों को SDOP मैडम ने छोड़ दिया, जबकि वहीं पर तैनात हेड कांस्टेबल ने रोते हुए कहा था कि उन्हें मत छोड़िये। हेड कांस्टेबल का आरोप है कि मामला रिश्वतखोरी का है। उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की है।
सरगुजा जिला के लखनपुर थाने मे घुसकर गाड़ी मे आग लगाने वाले आरोपियों को SDOP मैडम ने छोड़ा, हेड कांस्टेबल ने रोते हुए कहा उन्हें मत छोड़िये।
मामला रिश्वतखोरी का है कृपया जांच सही हो।@TheLallantop @anshuman_sunona @riteshmishraht @PrakashHota @CG_Police @dmawasthi_IPS86 @ANI pic.twitter.com/xMIs3k84cu
— Vishal Singh (@Im_VishalSingh) May 26, 2021
अंबिकापुर के सामाजिक कार्यकर्ता व अभियंता विशाल सिंह ने ट्वीट के माध्यम से शेयर किया। विशाल सिंह के ट्वीट पर छत्तीसगढ़ के स्पेशल DG आर के विज ने भी संबंधित पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।




