डस्टबिन के साथ फेंका नवजात शिशु, कुत्तों ने नोंचा

0
5

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया। एक युवती ने नवजात शिशु को कचरे में डस्टबिन के साथ फेंक दिया। कुछ देर बाद वहां पहुंचे आवारा कुत्तों ने बच्चे को नोच डाला। स्थानीय लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो तुरंत कुत्तों को भगाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नवजात को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में यह साफ नहीं हो पाया है कि बच्चा जिंदा था या पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी। नवजात कितने समय का था, यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें युवती नवजात को डस्टबिन में डालती दिखाई दे रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवती की पहचान की और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि नवजात उसी का था। उसने बताया कि सामाजिक बदनामी के डर से उसने बच्चे को जन्म के तुरंत बाद त्याग दिया।

पुलिस ने बताया कि युवती अविवाहित है और कुछ समय से शहर में किराए के मकान में रह रही थी। पूछताछ में उसने तामिया निवासी एक युवक के साथ संबंध होना बताया, जिसे वह गर्भवती होने के लिए जिम्मेदार ठहराती है। हालांकि पुलिस जब उस पते पर पहुंची, तो वहां ऐसा कोई युवक नहीं मिला। अब युवक की तलाश की जा रही है।

कुत्तों ने नोच डाला था नवजात का शरीर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुत्ते बच्चे का हाथ और छाती का हिस्सा खा चुके थे। यदि कुछ देर और हो जाती तो वे पूरा शरीर नोंच डालते। स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण शव को कुत्तों से बचाया जा सका। रविवार को नवजात का पोस्टमॉर्टम कर उसका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here