इंदौर: इंदौर से एक बार फिर बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित कर देने वाली खबर सामने आई हैं। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति पर उसकी ही दो बेटियों ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। बेटियों से दुष्कर्म करने के मामले में पिता को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है।
टीआई पंकज द्विवेदी के अनुसार, बच्चियों ने बताया कि कुछ दिनों से पिता मंझली बेटी से दुष्कर्म कर रहा था। एक दिन उसने परेशान होकर अपनी बड़ी बहन को बताया। बड़ी बहन ने कहा कि पिता मेरे साथ भी कई बार ऐसा कर चुका है। फिर दोनों बेटियों ने मां को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मां दोनों बेटियों को लेकर थाने पहुंची और केस दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि आरोपी की तीन बेटियां है।जिसमे से दो बेटियों ने पिता पर रेप का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी बाणगंगा थाना क्षेत्र से इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जिसमे बेटी ने अपने पिता पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था लेकिन कुछ महीनों पहले ही इस मामले में बेटी समेत मां औऱ अन्य सभी गवाहों ने न्यायालय में अपने बयान बदल लिए, जिसमें पिता को केस से बरी कर दिया गया था।




