हत्या कर शव के किए आठ टुकड़े, बोरियों में भरकर नाले में फेंके

0
51

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां शेयर ट्रेडर की हत्या कर हैंड कटर मशीन से उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। शव के हर टुकड़े को अलग-अलग पन्नियों में पैक कर तीन बोरियों में भरा और उन्हें नाले में दे दिया। फिलहाल पुलिस को 4 टुकड़े मिले हैं,बाकी के टुकड़ों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें- घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म, थिनर डालकर जिंदा जलाया

पुलिस के मुताबिक, अनुपम शर्मा गाडरवारा का रहने वाला था । पत्नी से मनमुटाव होने के कारण 4 साल से जबलपुर में रह रहा था। एक साल पहले ही उसने घर लिया था। 16 फरवरी को वह लापता हो गया। परिजनों ने तलाश शुरू की। नहीं मिलने पर 26 फरवरी को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आखरी बार अनुपम अपने करीबी दोस्त विनोद वर्मा के घर के पास दिखा था।

विनोद से पूछताछ करने पर उसने बताया कि अनुपम दिन में मिलकर चला गया था। इधर, 16 फरवरी से ही अनुपम के मोबाइल से उसके पिता को मैसेज आना शुरू हो गए थे कि मैं जीवन में की गई गलतियों के सुधार के लिए आध्यात्मिक रास्ते पर चलने के लिए आश्रम आ गया हूं। मौन व्रत रखने से आगे संपर्क नहीं रख पाऊंगा। 25 फरवरी को अनुपम के मोबाइल से आखरी मैसेज नासिक से भेजा गया था।

आगे की जांच में सामने आया किअनुपम में विनोद के जरिए लोगों को लाखों रुपए उधार दे रखे थे। इसी की वसूली के लिए विनोद पर दबाव डाल रहा था। इसी बीच पुलिस को पता चला कि अनुपम के मोबाइल से आखरी मैसेज विनोद के किराएदार रामप्रकाश ने किया था। रामप्रकाश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि विनोद ने अनुपम का मोबाइल देकर कहा था कि जब नासिक पहुंच जाओ तो मोबाइल ऑन करके कुछ देर बाद ऑफ कर देना। इसके बाद इसे ट्रेन नहीं छोड़ देना।वह उसके दोस्त के साथ मजाक कर रहा है।

ये भी पढ़ें – बांध से अचानक छोड़ा पानी, नर्मदा नदी में फंसे 20 से ज्यादा श्रद्धालु

सीसीटीवी कैमरे की जांच में पूरा मामला सामने आया। विनोद नए 16 फरवरी की दोपहर अनुपम को अपने घर बुलाया। सीताराम प्रकाश ने सदस्य से अनुभव का गाना बोतल अनुपम कक्षाओं को विनोद में लकड़ी काटने वाले हैंड कटर से 8 टुकड़ों में काट दिया। सभी टुकड़ों को अलग-अलग पॉलिथीन में पैक कर 3 बोरियों में भरा और नाली में फेंक आया। पैर के चार टुकड़े दो हाथ और सिर बरामद कर लिया है। छाती तक का हिस्सा अभी नहीं मिला है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here