लव मैरिज कर पत्नी के साथ घर आया युवक, परिवार को पसंद नहीं आई तो कर दी हत्या

0
68

दीवान: बिहार के दीवान से प्यार, शादी और फिर हत्या का मामला सामने आया है। युवक ने पहले लड़की से प्यार किया, फिर शादी की और अपने घर लेकर आया। घरवालों को लड़की पसंद नहीं आई। परिवार के लोग उसे हर समय कोसते रहते थे। इससे परेशान होकर युवक ने पत्नी की हत्या कर दी। जब वह नदी में शव फेंकने गया तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें- मोबाइल में वीडियो देख बच्चे ने लगाया फंदा, चीखा तो दौड़ पड़े परिजन

पुलिस के मुताबिक़ वीरेंद्र तिवारी उत्तर प्रदेश में रहकर नौकरी करता था। इस दौरान उसे गुड़िया से प्यार हो गया। दोनों ने शादी कर ली। एक महीने पहले वह अपनी पत्नी गुड़िया को लेकर अपने घर आया। वीरेंद्र के परिजनों को गुड़िया पसंद नहीं आई। वह हर समय उसे कोसते रहते थे। इससे परेशान होकर वीरेंद्र ने शनिवार रात गुड़िया की गला घोंटकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें- तीन महीने से नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा चाचा, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

इसके बाद अपने एक सहयोगी के साथ बाइक पर लेकर धनौती ओपी थाना क्षेत्र मकरी यार गांव के नदी में फेंक रहा था। इसी दौरान लोगों ने रंगे हाथ वीरेंद्र को पकड़ लिया जबकि उसका सहयोगी वहां से फरार हो गया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here