नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक कांस्टेबल ने अपनी हिम्मत और साहस का परिचय देते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पैर जख्मी होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और बदमाशों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। दरअसल, सोमवार सुबह चैन स्नेचिंग की दो वारदातों को अंजाम देकर बदमाश भाग रहे थे। इस दौरान उन्हें पकड़ रहे कांस्टेबल की बाइक को बदमाशों ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस टक्कर में कॉन्स्टेबल का एक पैर जख्मी हो गया और पैर की हड्डी में चोट लगी, लेकिन घायल होने के बावजूद सिपाही ने एक बदमाश को पकड़ लिया। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने दूसरे बदमाश को पकड़ा। इस घटना में घायल हुए कॉन्स्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के मुताबिक, 31 मई की सुबह पुलिस को आदर्श नगर इलाके में दो स्नैचिंग की वारदात होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही इलाके में गश्त कर रहे सभी पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए। इसी दौरान पता चला कि बदमाश बाइक से मुकुंदपुर की ओर भाग रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने बदमाशों की बाइक का रंग और बदमाश के पहने कपड़े के बारे में सभी पुलिसकर्मियों को वायरलेस से जानकारी दी।
उधर, इस सूचना के बाद सिपाही अश्विनी और मांगेराम अलर्ट हो गए और बदमाशों के आते ही अश्विनी ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश ने अपनी बाइक से अश्विनी को जोरदार टक्कर मार दी। घायल होने के बावजूद अश्विनी ने बाइक चला रहे बदमाश को दबोच लिया जबकि दूसरा बदमाश भागने लगा, जिसे एएसआई मांगेराम ने दबोच लिया. वहां पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने घायल कॉन्स्टेबल अश्विनी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस की जांच के मुताबिक, दोनों बदमाश उस दिन चार वारदातों को अंजाम दे चुके थे। इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन और सदर बाजार से चुराई गई बाइक भी बरामद की है। घायल सिपाही का हाल जानने के लिए नॉर्दर्न रेंज के जॉइंट सीपी सुरेंद्र सिंह यादव भी पहुंचे और उनके जज्बे की प्रशंसा की।




