सुशील कुमार को करियर की चिंता, घटना का अफ़सोस, पूछताछ में किए कई खुलासे

0
277
sushil kumar

नई दिल्ली: जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में गिरफ्तार सुशील कुमार 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर है। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने सुशील कुमार और उसके साथी अजय को रिमांड पर भेजा है। अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और दोनों के बयानों को क्रॉसचेक कर रही है। सोमवार को पुलिस ने दोनों से करीब चार घंटे तक पूछताछ की।

पूछताछ में सुशील कुमार ने बताया कि, वह सागर को सिरद डराना चाहता था इसलिए पिटाई की और डराने के लिए हथियार लेकर पहुंचा था। इसके साथ ही इस घटना का खौफ पैदा करने के लिए वीडियो बनवाया था। सुशील ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद भी वह छत्रसाल स्टेडिय में था, लेकिन सागर की मौत की सूचना मिलने के बाद वह भाग गया।

सूत्रों के मुताबिक, सुशील कुमार को अपनी गलती का अहसास हो रहा है और उसे अपने किए पर पछतावा हो रहा है कि वो वारदात वाले दिन छत्रसाल स्टेडियम क्यों चला गया। वह अफसोस कर रहा है कि वो उस रात वहां नहीं जाता तो ये घटना होती ही नहीं। इसके साथ ही उसे अपने रेसलिंग करियर की भी चिंता सता रही है।

ख़बरों के मुताबिक़, सुशील कुमार आम अपराधियों की तरह लॉकअप में बंद किया गया, लेकिन लॉकअप में जाते ही वह फूट-फूटकर रोने लगा। इसके अलावा पूछताछ के दौरान भी सुशील कुमार की आंखों से आंसू छलके। सुशील कुमार ने पूरी रात जागकर बिताई। यहां तक कि, उसने खाना खाने से भी मना कर दिया और रात में भी कई बार रोता रहा।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here