देवास: तीन मासूम बेटियों सहित महिला लापता, पति ने रिश्तेदार के खिलाफ दर्ज कराया केस

0
322
dewas

देवास: देवास के नेमावर में हुए जघन्य हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि इसी बीच एक महिला का पानी तीन मासूम बच्चियों के साथ लापता होने के मामला सामने आया है। शहर के बीएनपी थाने में व्यक्ति ने उसकी पत्नी और 3 बच्चियों के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही महिला पक्ष पर भी आरोप लगाए है।

रिपोर्ट में महिला के पति राजेंद्र ने बताया कि कृष्णपाल सिंह 30 जून को उसकी पत्नी गोविंद कुंवर और तीन बेटियों उर्वर्शी कुकू और साक्षी के बहला फुसलाकर मायके ले गयी था। रास्ते में नरवर में सभी रिश्तेदारों के यहां दो दिन रुके और वहां से चले गए। इसके बाद से ही सभी लापता है।

कृष्णपाल सिंह महिला की ओर से रिश्तेदार है, इसलिए परिवार वालों ने उसके साथ पत्नी और बच्चों को भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और रतलाम, मंदसौर से लेकर जोधपुर तक तलाश जारी है।

इधर, इंदौर में भी सत्य साईं स्कूल की एक छात्रा तीन दिनों से लापता है। पुलिस के मुताबिक़ कालिंदी पार्क में रहने वाले 13 वर्षीय कोपल जोश 12 जुलाई से गायब है। पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here