बैतूल से अवैध सम्बन्धो के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की निर्ममता से हत्या कर देने का मामला सामने आया है।दरअसल महिला का गांव के ही रहने वाले युवक के साथ 10 सालो से प्रेम प्रसंग था।इस बात की जानकारी पति को लग गयी थी।इसलिए दोनो ने मिलकर पति को रास्ते से हटा दिया।पत्नी ने मुह दबाया औऱ प्रेमी ने एक के बाद एक चाकू से 19 वार किए।पुलिस ने हत्या का 15 दिन बाद खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला शाहपुरा के कछार गांव का है।गत 17 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के ओमप्रकाश राव की हत्या हो गयी है।घरवालो ने उसके शव को पहले ही नहला दिया था।जिसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने सभी से पूछताछ की।
पहले आरोपी पत्नी ने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या की है।पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ कि तो पत्नी टूट गयी।आरोपी पत्नी अनुसुइया ने बताया कि उसका पिछले दस बरस से उसका गांव के ही रामविलास से अफेयर था।पति ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था।इसके बाद पति ने अनुसुइया के पिता और भाई को इस बारे में बताने की धमकी दी थी।इसके बाद गुस्से में वह खेत पर चला गया।जिसके बाद अनुसुइया और उसके प्रेमी ने खेत पर ही जाकर ओमप्रकाश को मार डाला।



