प्रेम-प्रसंग के चलते परिवार ने की युवती की हत्या, 80 किलोमीटर दूर फेंका शव

0
103

वैशाली: प्यार करने पर एक युवती को उसके ही परिजनों ने मार डाला। बिहार के वैशाली में तीन दिन पहले हुई एक लड़की हत्या को लेकर खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते परिवार ने ही उसकी जान ले ली। चलती कार में लड़की का गला घोंट दिया गया। वह दो बार अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। किसी को पता ना चले इसके लिए परिवार वालों ने उसके शव को भी 80 किलोमटर दूर फेंका था। हालांकि, एक गलती से आरोपी पकडे गए।

ये भी पढ़ें- लोहे के पाइप से हमला कर तोड़े हाथ-पैर, जान से मारने के लिए किया फायर

पुलिस के मुताबिक़, युवती सोनी कुमारी का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते वह दो बार घर से बाद गई थी। बदनामी के कारण परिवार उससे नाराज था। इस पर युवती के पिता ने पत्नी और पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।

ये भी पढ़ें-  पेट्रोल-डीजल से भरे टैंकर में ब्लास्ट, कंकाल बनी युवती, 22 लोग घायल

साजिश के तहत 21 अक्टूबर की रात पारिजन युवती को रिश्तेदार के घर ले जाने के लिए निकले। इस दौरान सभी ने मिलकर उसका गला घोंटा हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को बानथू गांव के चौर में फेंक कर फरार हो गए। शव देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करने के लिए जांच में जुट गई।

ये भी पढ़ें- खेत में काम कर रही महिला से बर्बरता, चिमटे से दागा प्राइवेट पार्ट

पुलिस की जांच पर नजर रखने पहुंचे पिता और उसके साथी मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान चेकिंग में पुलिस ने दोनों को रोक लिया। पिता बाइक छोड़कर भाग गया, जबकि उसका साथी पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार पकड़ा गया। राजीव से पूछताछ में ही हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस ने लड़की की मां और भाई को गिरफ्तारकर लिया है, जबकि उसका पिता फरार है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here