बुजुर्गों की बेरहमी से हत्या, पहचान ना हो इसलिए पत्थर से कुचला सिर

0
63

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। शुक्रवार सुबह खेत के रखे गुस्से में उसकी लाश दबी मिली। आरोपियों ने पहले बुजुर्ग के हाथ-पैर तोड़े फिर उसकी हत्या की. उसके शव की पहचान न हो सके, इसके लिए किसी वजनदार चीज से उसके चेहरे को कुचल डाला। बुजुर्ग का शव जिसने देखा वह का कांप उठा।

ये भी पढ़ें – स्पा संचालिका ने लगाया दुष्कर्म और ठगी का आरोप, आरोपी फरार

पुलिस ने बताया कि शिवधर दुशाद की हत्या हुई है। वह पोस्ट ऑफिस का डाक बांटने का का किया करते थे। घर में बहुत दो शादीशुदा बेटे और अपने परिवार के साथ रहते थे। पत्नी की मौत के बाद गांव के बाहर एक कमरे की कोठरी में रात रुकते थे।

ये भी पढ़ें – तलवार से हमला कर युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

श्रीधर के बेटे भोला और सोनू ने बताया कि गुरुवार रात हर रोज की तरह पिता खाना खाने के बाद अपने कमरे पर सोने चले गए। शुक्रवार सुबह जब वह घर नहीं आए तो सोनू खेत पर पहुंचा। वहां पिता का शव भूसे में सिर के बल पड़ा मिला। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि पत्नी की मौत के बाद शिवधर का गांव की महिला से संबंध हो गया था। किसी रंजिश में उसकी हत्या की गई होगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here