बड़ी वारदात: किट्टी कुमार मंगलम की तकिए से गला दबाकर हत्या

0
244
kitty

नई दिल्ली। बीती रात एक सनसनीखेज वारदात में दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन स्थित बसंत विहार इलाके में केंद्रीय मंत्री रहे पीआर कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी कुमार मंगलम की उन्हीं के घर में हत्या कर दी गई। चोरी के मकसद से घुसे चोरों ने कुमारमंगलम का गला तकिए से दबाकर उनकी हत्या की। घटना के वक्त घर पर अकेलीं थीं। उनके बेटे कांग्रेस नेता रंगराजन मोहन कुमारमंगलम बेंगलुरु गए हुए थे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक स्थिति देखने के बाद यह अनुमान लगाया है कि कुछ लोग चोरी के मकसद से घर में घुसे और इसी दौरान किट्टी कुमार मंगलम ने नींद खुलने पर उनका विरोध किया होगा। इसी के बाद उन्होंने पलंग पर ही तकिए से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। घर से चोरी हुए सामान के बारे में खुलासा उनके बेटे के लौटने के बाद ही हो पाएगा।

किट्टी के पति पीआर कुमारमंगलम स्वर्गीय राजीव गांधी के बहुत विश्वास पात्र लोगों में थे और उसी दौर में राजनीति में आए थे। बाद में वह केंद्रीय मंत्री भी रहे। उनके ससुर मोहन कुमारमंगलम की केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। ‌पुलिस ने आरोपी धोबी राजू को गिरफ्तार कर लिया है औरउसके दो साथी फरार हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here