इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग और जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एफिल टावर स्थित लाइट हाउस बार और शो ऑफ बार को सील करने की कार्रवाई की है।यह कार्यवाही इन बारो पर नियमों की अनदेखी के चलते की गई है।
दरअसल इन्दौर में जिला प्रशासन द्वारा होली के त्यौहार पर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की कार्रवाई कर रहा है। इसके पहले भी तीन बार व पब पर जिला प्रशासन द्वारा सील करने की कार्रवाई की जा चुकी है।बताया जा रहा है कि आबकारी लाइसेंस जारी करने के साथ ही यह शर्त रहती है कि 18 वर्ष से छोटे बच्चों को पब में अनुमति नहीं देंगे।लेकिन इन शर्तों को पब और बार के प्रोटोकॉल की शर्तों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गयी हैं।



