खंडवा में मंधाता के भाजपा विधायक नारायण पटेल पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने विधायक की गाड़ी को ओवरटेक कर टक्कर मारी। यहाँ तक कि हमलावरों ने उनके वाहन को पलटाने की कोशिश भी की ,जो कि सफल नही हो पाई। बताया जा रहा है कि विधायक ओम्कारेश्वर से लौट रहे थे तब उनपर यह हमला हुआ है।फिलहाल वह ठीक है। बदमाश वाहन छोड़कर फरार हो गए।बताया जा रहा है कि घटना करीब शाम 4 बजे की है।मांधाता विधायक नारायण पटेल ओंकारेश्वर से पुनासा आ रहे थे। तभी गुर्जरखेड़ी और मोहना के बीच उनके साथ हादसा हुआ। पीछे से तेज रफ्तार कार सवार ने तीन-चार बार ओवरटेक किया। पांचवी बार में वाहन को ठोंका, विधायक के वाहन ड्राइवर ने गाड़ी रोककर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। बदमाश मौके से भाग निकले।पुलिस ने लेकिन 40 किलोमीटर तक पीछा करके बदमाशो की गाड़ी को जब्त कर लिया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमलावरों के नाम अनुराग और परवीन बताये जा रहे है।



