महिला टीचर को बीच सड़क पर मारे थप्पड़, गाड़ी ठीक से चलाने की दी थी नसीहत

0
69

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में एक महिला टीचर की पिटाई का मामला सामने आया है। एक बाइक सवार युवक ने महिला टीचर को लात और थप्पड़ों से पीट दिया। बताया जा रहा है कि महिला स्कूल से घर लौट रही थी। इस घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है। वीडियों में युवक स्कूटी सवार महिला के साथ मारपीट करता दिख रहा है।

ये भी पढ़ें – सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल पर अश्लील हरकत करने का आरोप, छात्राओं ने दर्ज कराई शिकायत

पुलिस ने बताया कि महिला प्राइवेट स्कूल में टीचर है। वह स्कूटी से अपने घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में महिला टीचर ने स्कूटी मोड़ी तो बाइक सवार युवक उससे टकराते-टकराते बचा। इस पर महिला ने उसे ठीक से चलने की नसीहत दी औैर आगे बढ़ गई। इसके बाद युवक ने बाइक से महिला का पीछा किया। महिला जैसे ही एक दुकान पर रूकी, युवक ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें – एनकाउंटर में मारा गया अतीक अहमद का बेटा असद, शूटर गुलाम मोहम्मद भी ढेर

महिला के साथ मारपीट करने के बाद युवक उसे धमकाकर वहां से चला गया। आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को पकडऩे की कोशिश नहीं की। हालांकि पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी ने हेलमेट रखा था। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here