इंदौर इंदौर की चोइथराम फल मंडी में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई बताया जा रहा है कि एक पल व्यवसाय की दुकान में आग लगी जिसमें पास में रखी घास और बारदान को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में पूरी दुकान जलकर खाक हो गई है। आग में दुकान के बाहर रखे प्लास्टिक के कैरेट और एक लोडिंग वाहन भी जल गया है।
आग लगने के बाद आसपास के इलाकों मैं बिजली सप्लाई रोक दी गई है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी। पीछे की तरफ से चिंगारी निकली जिससे घास ने आग पकड़ ली। यह आग पूरी दुकान में फैल गई। हालांकि दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास की दुकानों को जलने से बचा लिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।



