रतलाम: रतलाम से इंदौर आ रही डेमू ट्रेन में रविवार सुबह भीषण आग लग गई है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कुछ ही समय में आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि आसपास की बोगियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने ट्रेन से उतर कर अपनी जान बचाई। हालांकि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें – दिग्विजय सिंह कांग्रेस के कोरोना, उन्हें चीन में जन्म लेना था: तुलसी सिलावट
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन हर दिन सुबह 6:30 बजे रतलाम से रवाना होती है। रविवार सुबह ट्रेन प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने ट्रेन के इंजन से धुआं उठता देखा। कुछ ही मिनटों में ट्रेन की दो बोगियों में भीषण आग लग गई। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।



