इंदौर: इंदौर में दो यायुवतियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां एक ही लड़के की गर्लफ्रेंड है। दूसरी गर्लफ्रेंड का आरोप है कि बॉयफ्रेंड और उसकी एक्ट में मिलकर उसकी सहेली और उसके साथ मारपीट की है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने बॉयफ्रेंड एक्स गर्लफ्रेंड सहित पांच रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें – पपाया ट्री होटल में भीषण आग, क्रेन से किया रेस्क्यू
पुलिस के मुताबिक, अनुष्का जैन में शिकायत की है कि वह अपनी सहेली प्रेरणा के साथ साईं बाबा नगर में रहने वाले बॉयफ्रेंड रोहन जोशी के घर गई थी। यहां रोहन अंजली नाम की लड़की के साथ मिला। इस पर अनुष्का ने रोहन से कहा कि वह उसे धोखा दे रहा है उसने अंजलि को छोड़ने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें – आपसी विवाद में हत्या कर किए 12 टुकड़े, सिर लेकर घूमता रहा
इसके बाद रोहन और अंजलि ने विवाद करते हुए अनुष्का को गालियां दी। इतना ही नहीं दोनों ने मिलकर अनुष्का और के सहेली के साथ बेरहमी से मारपीट भी की। अंजली ने अपने रिश्तेदारों को भी बुला लिया, जो उन दोनों को घसीट कर सड़क तक ले आए। अनुष्का को रोहन की दूसरी गर्लफ्रेंड अंजलि के बारे में पता चला तो उसने रोहन से बात की लेकिन रोहन में इससे इनकार कर दिया था।




