इंदौर: इंदौर में गुरुवार दोपहर एक आईबस में आग लग गई। घटना सत्य साईं चौराहे की है। बताया जा रहा है कि घटना के समय बस में 25 से ज्यादा लोग सवार थे। गनीमत रही कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची।
ये भी पढ़ें- लिव इन में रह रहे प्रेमी जोड़े के साथ बर्बरता, युवक को गर्म चिमटे से दागा, पिलाई पेशाब
जानकारी के अनुसार, आईबस एलआईजी चौराहे से निरंजनपुर की तरफ जा रही थी। सत्य साईं चौराहे पर ड्राइवर ने बस से धुंआ निकलता देखा तो गाड़ी रोकी और यात्रियों को बस से उतारा। फायर ब्रिगेड जब तक मौके पर पहुंची बस का ज्यादातर हिस्सा जल चुका था। शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही जा रही है।



