ग्वालियर से एक महिला ने अपने बेटे के दोस्त द्वारा ब्लैकमेल कर दैहिक शोषण करने की शिकायत दर्ज कराई है।महिला ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे के दोस्त सोहेल ने पहले महिला का अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर सालभर से रेप कर रहा है।अब पति को छोड़ कर खुद के साथ रहने के लिए दबाव बना रहा है।पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, महिला ने बताया कि सोहेल उसके बेटे का दोस्त है इसलिए उसका घर आना जाना था।उसने एक दिन नहाने समय सोहेल ने धोखे से महिला का वीडियो बना लिया और फिर उसे ब्लैकमेल कर एक साल से शोषण कर रहा है।सोहेल ने महिला से 25 हज़ार रुपये भी ऐठ लिए।अब पति को छोड़कर खुद के साथ रहने का दबाव बना रहा है।परेशान होकर महिला ने पुलिस में शिकायत की है।



