झाबुआ: छात्र से फोन कॉल पर अभद्रता करने वाले झाबुआ SP अरविंद तिवारी को सस्पेंड कर दिया है। छात्र के सुरक्षा मांगने पर SP ने गाली-गलौज की थी, जिसका ऑडियो वायरल हो गया था। इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीटिंग में तुरंत एक्शन लेते हुए अरविंद तिवारी को SP से हटाकर पुलिस मुख्यालय भेज दया था, लेकिन अब उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- मां के सामने बेटे की तलवार से हत्या, गाली-गलौज का किया था विरोध
सीएम ने कहा- सुबह जानकारी मिली थी कि तत्कालीन झाबुआ SP से मेरे भांजो-बच्चों ने कुछ मदद मांगी थी। इस पर SP ने उन्हें अपशब्द कहे। जिसके बाद मैंने उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश देते हुए जांच के आदेश दिए। ऑडियो की जांच में झाबुआ एसपी की आवाज होने की पुष्टि हुई। बच्चों के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल मैं किसी कीमत पर सहन नहीं कर सकता। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
ये भी पढ़ें- ‘पढ़ने आए हो या लड़ने, सभी को अंदर कर देंगे’, अभद्रता करने पर झाबुआ SP को हटाया
दरअसल, एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें पॉलीटेक्निक कॉलेज का एक छात्र कह रहा है कि, ‘कॉलेज में लड़ाई हो गई है। दूसरा पक्ष डंडे एवं अन्य हथियारों के साथ हमला कर सकता है। हमारी जान को खतरा है। हम 40 छात्र थाने आए है, हमे सुरक्षा चाहिए।’
ये भी पढ़ें- वात्सल्य बिल्डर्स को करोड़ों की चपत, कर्मचारियों ने बेच दिए कई प्लॉट
इस पर गुस्साए एसपी ने उनसे कहा कि, ‘तुम लोग पढ़ाई करने आते हो कि मारपीट करने। इसके बाद उन्होंने गाली-गलौज भी की। साथ ही सभी छात्रों को अंदर करने की धमकी दी। कहा कि उससे अच्छी सुरक्षा कहीं और नहीं मिल सकती। यह भी कहा कि 40 बच्चे हैं तो क्या, सबको अंदर कर देंगे।’



